बांका / शंभुगंज : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के रमचुआ गांव निवासी संटू कुमार की अचानक मौत होने से पूरे गांव में शोक का लहर दौर गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रमचुआ निवासी सुबोध सिंह के पुत्र संटू कुमार की 3 साल पूर्व में आर्मी में नौकरी हुई थी.
Source: Banka News
