भागलपुर: लोहिया पुल के नीचे स्थित खानकाह-ए-पीर दमड़िया में हजरत सरफउद्दीन अली अहमद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक रविवार को मनाया गया. सज्जादानशीन हजरत सैयद शाह हसन मानी ने मजार शरीफ पर चादर व गुल पोशी किया. अमन व शांति की दुआ मांगी.
Source: Bhagalpur News
