भागलपुर: जिले के 12 स्वतंत्रता सेनानी को 11 माह से स्वतंत्रता सम्मान पेंशन नहीं मिली है. इनमें से कई बीमार हैं और गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. पेंशन भुगतान को लेकर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन कभी ट्रेजरी तो कभी बैंक तो कभी जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इनमें कई ऐसे भी स्वतंत्रता सेनानी हैं, जो शारीरिक रूप से इधर-उधर करने में असमर्थ हैं. इनमें से एक स्वतंत्रता सेनानी मीना देवी, महीनों से बीमार हैं. बिस्तर से उठना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है. पेंशन रुक जाने से वह अपना इलाज तक नहीं करवा पा रही हैं.
Source: Bhagalpur News
