इस गरमी में भी पांच से छह घंटे ही मिलती है बिजली

जमुई: नगर परिषद क्षेत्र के नारडीह, शाहपुर, लगमा और बिठलपुर मुहल्ले में विद्युत विभाग की लापरवाही और सुस्त कार्यशैली की वजह से लोगों को मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली मिल पाती है. इससे इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. उपभोक्ता बताते हैं कि विद्युत विभाग द्वारा हम सबों को ग्रामीण फीडर से ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है लेकिन बिजली बिल शहरी क्षेत्र का लिया जाता है.
Source: Jamui News