शाहकुंड : शाहकुंड मुख्य बाजार में गुरुवार को एक वृद्ध महिला से बाइक सवार दो उचक्कों ने 49 हजार रुपये झपट लिये. शाहकुंड थाना क्षेत्र के खैरा गांव की जैबून निशां (60) स्टेट बैंक की शाहकुंड मुख्य बाजार शाखा से पैसे निकासी कर बाहर निकली थी. पैसे उसने एक पॉलीथिन में रखे थे.
Source: Bhagalpur News
