उचडीहा में प्रशासन को करनी होगी विशेष निगरानी

धोरैया: ईद के मद्देनजर इस बार बांका जिला प्रशासन को धोरैया के पैर पंचायत के उचडीहा पर विशेष निगरानी रखनी होगी़ बिहार सरकार की 81 डिसमिल गैर मजरूआ आम जमीन को लेकर दो पक्षों में अक्सर त्योहारों के मौके पर हिंसक झड़प होती आ रही है़ ऐसे में इस गांव पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांति कायम रखने के लिए प्रशासन को काफी चौकस रहना पड़ेगा़ बताते चलें कि पिछले रामनवमी व शबेबरात के मौके पर दो पक्षों में अपने-अपने धार्मिक कार्यो को उक्त भूमि पर निष्पादित करने को लेकर काफी तनाव कायम हो गया था़.
Source: Banka News