भागलपुर: नारायणपुर प्रखंड की शहजादपुर पंचायत के लोगों ने गुरुवार को शाहपुर पुल से उनके गांव तक बन रही सड़क का निर्माण कार्य रोकने आयी पुलिस को तीन बार खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प में एसडीओ कुमार अनुज, एएसपी वीणा कुमारी, कजरैली थाना प्रभारी निर्मल कुमार, होमगार्ड का जवान पद्माकर झा एवं बीएमपी की कांस्टेबल सुनिता कुमारी घायल हो गये.
Source: Bhagalpur News
