उपेक्षित है बेगूसराय बस स्टैंड का यात्री विश्रमालय

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के तहत बस स्टैंड में यात्री पड़ाव इन दिनों भगवान भरोसे है. इस यात्री पड़ाव को देखनेवाला कोई नहीं है. एक समय था जब इस यात्री पड़ाव की व्यवस्था देखते बनती थी. उस समय यहां यात्री वाहन की प्रतीक्षा में घंटों बैठते थे और आराम भी फरमाते थे.
Source: Begusarai News