एक्सपायर सिलिंडर की आपूर्ति

रसोई गैस के इस्तेमाल को लेकर अब भी जागरू कता की है घोर कमी
बेगूसराय (नगर) : रसोई गैस पर खाना पकाना जितना ही आरामदेह है उतना ही खतरनाक भी साबित होता है. रसोई गैस के इस्तेमाल एवं इसके रखरखाव को लेकर अब भी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरू कता की जरू रत है.
Source: Begusarai News