एक ने कहा मुतवल्ली का काम बंटे, तो दूसरे ने कहा कनफ्यूजन है विवाद नहीं

भागलपुर: शहर के मध्य में स्थित मुख्य बाजार शाह मार्केट की निगरानी को लेकर सैयद शाह इनायत हुसैन ट्रस्ट के गद्दीनशीं शाह हसन मानी के छोटे भाई शाह अली सज्जाद ने मुतवल्ली (आर्थिक व देखरेख का काम करने वाले) की जिम्मेदारी बांटने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई ने दुकानों की बुकिंग व निर्माण पर आपत्ति क्यों लगायी, इसका उन्हें पता नहीं. वहीं गद्दीनशीं शाह हसन मानी का कहना है कि यहां पर किसी प्रकार का विवाद नहीं है, केवल कंफ्यूजन है.
Source: Bhagalpur News