एक विषय दो पाली में, प्रश्नपत्र भिन्न

भागलपुर: जिले के 48 केंद्रों पर 17 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है, इसमें 41308 परीक्षार्थी शामिल होंगे. छात्रों की संख्या अधिक देखते हुए एक ही विषय की दो पाली में परीक्षा ली जायेगी, लेकिन प्रश्नपत्र अलग रहेंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा, सुरक्षा व शिक्षा विभाग व प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारी को लेकर शनिवार को सदर एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी प्रधान व केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. एसडीओ श्री कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों से कहा कि हरहाल में परीक्षा कदाचार मुक्त हो. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा.
Source: Bhagalpur News