भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड स्थित स्टेशन क्लब के दिन बहुरने वाले हैं. लगभग 20-25 साल से बंद यह क्लब एक सप्ताह के अंदर फिर से चालू होगा. जिला प्रशासन की ओर से क्लब का जीर्णोद्धार किया गया है. मंगलवार को क्लब के पदेन अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव व क्लब के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कमेटी का गठन कर क्लब से संबंधित सभी कानूनी कागजात व भविष्य में क्लब की रूपरेखा तय करने के लिए कमेटी का गठन किया.
बैठक में क्लब को एक सप्ताह के अंदर चालू करने के लिए भी सदस्यों की एक कमेटी बनायी गयी है.
Source: Bhagalpur News
