भागलपुर: विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान से तोमर के एडमिशन फॉर्म व पार्ट थ्री की परीक्षा की उपस्थिति पंजी दिल्ली पुलिस के कब्जे में है. बताया जाता है कि नामांकन फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर की जगह पर जितेंद्र सिंह तोमर लिखा हुआ है और पार्ट थ्री की परीक्षा की उपस्थिति पंजी पर केवल जितेंद्र सिंह लिखा हुआ है. तोमर लिखा हुआ नहीं है. विवि में इस बात पर चर्चा थी कि तोमर का संदिग्ध हस्ताक्षर उनकी डिग्री को फर्जी साबित कर सकता है. दिल्ली पुलिस ने जो तीनों पार्ट की परीक्षा की उपस्थिति पंजी अपने कब्जे में लिया है, वह लगभग 700 पेज की है.
Source: Bhagalpur News
