एनएच 28 को ठप किया

शराब दुकान बंद नहीं होने से महिलाओं में आक्रोश
सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में झाड़ू व कुट पर मांगें लिख कर थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित मुरलीटोल चौक के समीप शराब की दुकान बंद कराने को लेकर एनएच 28 को ठप कर दिया. इस कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
Source: Begusarai News