एमएलसी ने किया क्षेत्र का दौरा, सुनी समस्या

बेलहर: प्रखंड अंतर्गत रांगा, धौरी, राजपुर, साहबगंज, हथियादाड़ा, तेलियाकुमरी सहित कई पंचायतों का दौरा एमएलसी मनोज यादव ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ता के साथ किया. उन्होंने इन पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य से मिल कर विधानसभा परिसर चुनाव में मत देने की अपील की.
Source: Banka News