एशो हे पोइला बैशाख एशो एशो नीये सुख-समृद्धि हे बैशाख

जमुई: बांग्ला संस्कृति में जीवन का पर्याय है उल्लास, उमंग व उत्सव. जीवन चक्र को नया आयाम देने का नाम है पोइला बैशाख यानी वैशाख महीने का प्रथम दिवस. इस दिन को बांग्ला समुदाय के लोग नववर्ष के तौर पर मनाते हैं. जमुई बांग्ला संस्कृति के समावेश से सरोबार है. यहां के लोग पोयला वैशाख से आने वाले समय में ऊर्जा का संचरण करते हैं.
Source: Jamui News