एसएम कॉलेज के हॉल में संदिग्ध स्थिति में पकड़ाये लड़का-लड़की

भागलपुर: एसएम कॉलेज के ऊपरी मंजिल के हॉल में बुधवार को एक लड़का व एक लड़की पकड़े गये. हॉल में मौजूद लड़का-लड़की को किसी ने देख लिया और फिर सूचना मिलने पर कर्मचारियों ने पकड़ कर उन्हें बाहर निकाला. प्राचार्य ने लड़की का परिचयपत्र व मोबाइल जब्त कर लिया है. उसके अभिभावक को कॉलेज आने की सूचना दी गयी है. लड़के की सबने मिल कर जम कर फजीहत की और फिर दोनों को छोड़ दिया गया.
Source: Bhagalpur News