ए ग्रेड परिचारिका का नौवें दिन भी नहीं हुआ पदस्थापन

बांका. जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों जैसे सदर अस्पताल, रेफर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनुबंध पर कार्यरत एक ग्रेड परिचारिका के द्वारा विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जिले के 51 ए ग्रेड परिचारिका अब नियमित हो जायेगी. सभी उत्तीर्ण परिचारिका विगत 18 मई को सिविल सजर्न के कार्यालय में योगदान दिया. योगदान देने के बाद चयनित परिचारिका के द्वारा जो जहां कार्यरत थे ने त्याग पत्र दे दिया.
Source: Banka News