ओयरा में ट्रक की आमने-सामने टक्कर में ड्राइवर की हालत गंभीर

जमुई: सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ओयरा व राजपुर में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक जख्मी हो गया. ओयरा स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार के तड़के सुबह दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे पटना से सरसडेंगाल(पश्चिम बंगाल) जा रहे 12 चक्का ट्रक के चालक को गंभीर चोट आयी. ग्रामीणों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भेज दिया.
Source: Jamui News