बीहट : बुधवार को एक साथ 16 बालू से लदे ट्रकों को लोड कर उच्च क्षमतावाले पानी जहाज अमिति-3 बाजे सिमरिया गंगा घाट स्थित प्लेटफॉर्म के किनारे लगा. जहाज पहुंचते ही बालू व्यवसायी झूम गये. बालू व्यवसायी से जुड़े लोगों ने बताया कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से नयी व्यवस्था के तहत कम समय में तेजी से बालू की ढुलाई अधिक फायदेमंद साबित होगी.
Source: Begusarai News
