बीहट़ : राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल द्वारा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते की प्रस्तुति की गयी. नाटक में बेटी की जिंदगी और मौत की कहानी को बखूबी दरसाया गया. नाटक शुरू होने से पहले लोग नाटक देखने के लिए उत्साहित नजर आये, लेकिन जैसे-जैसे नाटक के दृश्य और कहानी आगे बढ़ती गयी, लोग खामोश होने लगे.
Source: Begusarai News
