.. और 12 घंटे में ही तैयार हो गयी सड़क

भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूट की सड़क घूरनपीर बाबा चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर-तीन तक व घूरनपीर बाबा चौक से बूढ़ानाथ चौक जाने वाली सड़क महज 12 घंटे में बन कर तैयार हो गयी. सड़क को दुरुस्त करने के प्रति पथ निर्माण विभाग ने करीब 30 लाख रुपये से अधिक खर्च किया है.
Source: Ang News