कंपनी के नाम पर नकली मशीनों की बिक्री जोरों पर

पानी फिल्टर मशीन का नकली कारोबारी का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है. वहीं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग कंपनी के नाम पर कई सामान की खरीदारी करने के नाम पर ठगी के शिकार होते जा रहे हैं.

ग्रामीण विजय राय बताते हैं कि मशीन पर कंपनी का सील, मुहर तो लगी रहती है. बाद में जब उसकी जांच विशेषज्ञों के द्वारा करायी जाती है, तो वह नकली साबित होता है. दशरथपुर निवासी गणेश शंकर दत्त ईश्वर, रामबालक महतो समेत अन्य लोगों ने नकली कारोबारियों पर नकेल कसने की मांग की है. उक्त लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन जब तक इस तरह के लोगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती है, तब तक इसी तरह से लोग कंपनी के नाम पर सामान की खरीदारी में ठगी के शिकार होते रहेंगे.
Source: Begusarai News