कई ट्रांसफॉर्मरों का उड़ा फ्यूज, अंधेरे में शहर

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर: रविवार देर शाम को हुई तेज बारिश में सौ से ज्यादा ट्रांसफॉर्मरों का एलटी और एचटी फ्यूज उड़ गया, जिससे शहर अंधेरे डूबा गया. यह स्थिति देर रात तक बनी रही. फ्यूज बनाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन कम पड़ गये. अंधेरे में डूबे मुहल्ले से इंजीनियरों को लगातार फोन आता रहा, लेकिन उनकी ओर से कोई रिस्पांस नहीं लिया गया. एक ही लाइन मैन की गैंग बारी-बारी से फ्यूज बनाया इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी. इस बीच बिजली रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार अन्य जगहों की अपेक्षा भीखनपुर, घंटा घर, खलीफाबाग, नयाबाजार, बरारी, चंपानगर और नाथनगर फीडर के सप्लाई ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बाद में बना और बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है. इस दौरान सबौर ग्रिड को 70 मेगावाट बिजली मिल रही थी, लेकिन खपत 55 मेगावाट तक ही हो सकी.
Source: Bhagalpur News