कजरा के जंगलों में फिर मिला केन बम

लखीसराय/चानन: पिछले कुछ दिनों से जिले के कजरा व चानन थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों व जंगलों में पुलिस एवं सीआरपीएफ की ओर से की जा रही लगातार कांबिंग ऑपरेशन में पिछले दस दिनों में पुलिस को काफी सफलता हासिल हुई है. शनिवार को एक बार फिर कजरा थाना क्षेत्र के सीमरातरी कोड़ासी से पुलिस ने तीन केन बम को बरामद करने में सफलता पायी है.
Source: Jamui News