कटाव. ग्रामीण कर रहे रतजगा, मुखिया ने दी घर खाली करने की सलाह

सबौर: गंगा के कटाव से भयभीत सबौर बरारी पंचायत के लगभग दो हजार की आबादी वाला जियाउद्दीनपुर चौका गांव के लोग पिछले एक सप्ताह से रात में सो नहीं पा रही है. सबौर स्थित गंगा अब इनके घरों के देहरी को लीलने को तैयार है. कभी भी यह गांव गंगा के पानी में विलीन हो सकता है.
Source: Bhagalpur News