बिहपुर,। प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर चल रहे इंटर स्टेट ड्यूज बॉल टी 20 जयहिंद क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन कटिहार व नारायणपुर के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर कटिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें सुजीत ने 19 रन व प्रत्या ने 26 रनों का योगदान दिया। नारायणपुर की ओर से शमीम व मिथलेश ने 3-3 विकेट चटकाये।
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नारायणपुर की टीम 17वें ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें अब्दुल ने 29 रनों का योगदान दिया। कटिहार की ओर से सागर व उत्तम ने 3-3 विकेट चटकाया। मैंन ऑफ द मैच कटिहार के सागर चुने गये। मैच में अंपायर मनोज मार्शल व पल्लव पुरुष, कमेंट्री अरविंद आनंद व मुबारक, स्कोरर नयन व सूरज थे। संचालन में सचिव पंकज कुमार , अशोक अकेला, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार, गौतम व सौरभ का योगदान रहा।