करंट लगने से तीन बराती जख्मी

अमरपुर: थाना क्षेत्र के सिहुड़ी मोड़ पोखर के समीप ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से तीन बाराती जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बौंसी श्याम बाजार के सिंकदरपुर के कुछ लोग बस पर कोलबुजरुग गांव के महेंद्र यादव के यहां बराती जा रहे थे. इसी दौरान सिहुड़ी मोड़ पोखर के समीप ग्यारह हजार तार पोल से काफी झुका हुआ था.
Source: Banka News