भागलपुर: ईद त्योहार को ध्यान में रख कर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने क्विक रि-एक्शन टीम (क्यूआरटी) गठित की है. यह टीम 18 और 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में 24 घंटे कार्यरत रहेगी. इसके लिए तैनात इंजीनियर अभिषेक आनंद व सुरजीत कुमार दो शिफ्ट में काम करेंगे. शिफ्ट का का समय सुबह आठ बजे से रात आठ बजे एवं रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक के लिए निर्धारित है.
Source: Bhagalpur News
