भागलपुर: करोड़ों की जमीन के लिए भू-माफियाओं ने वर्मा दंपती का सरेआम अपहरण कर लिया. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदपुर की है. अपहरण के कुछ घंटे बाद ही मोजाहिदपुर पुलिस ने अपहृत वर्मा दंपती को दुमका पुलिस के सहयोग से दुमका से बरामद कर लिया. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपी अभिषेक कुमार, चंदन कुमार (दोनों सहोदर भाई निवासी सिकंदपुर) और राजू मोदी (सिकंदरपुर) को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टर माइंड मुकेश झा (ब्राह्मण टोली, मोजाहिदपुर) फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Source: Bhagalpur News
