कलयुगी बेटे की दहशत में मां ने मंदिर में बितायी रात

पूर्णिया/भागलपुर. सोमवार की शाम जब हर मां अपने बेटे की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास पर थीं, तो एक ऐसा भी कलियुगी बेटा था, जो पुलिस लाइन के पास अपनी मां की पिटाई कर रहा था. मां धर्मसंकट में थी, इसलिए पिटाई के एवज में बद्दुआ भी नहीं दे सकी और चुपचाप अपने बेटे के सितम को सहती रही.
Source: Bhagalpur News