भागलपुर: गोपालपुर की बेबी देवी को फर्श पर रख कर इलाज करने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद मंगलवार को वह अस्पताल से गायब हो गयी. हालांकि यहां के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने बताया कि उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, पर जब सजर्री वार्ड में उसकी तलाश की गयी, तो कुछ पता नहीं चला. इस संबंध में इमरजेंसी प्रभारी डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि मरीज की हालत में सुधार होने पर प्रतिदिन मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है. ऐसे में किसी मरीज का नाम याद नहीं रहता है.
Source: Bhagalpur News
