कांवरिया पथ पर धीमी गति से हो रहा काम, अब भी कई पथ हैं जजर्र

बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले में पहुंचने वाले कांवरियों को इस बार बड़े-बड़े कंकर-पत्थर पर चलने की मजबूरी हो सकती है, अगर जिला प्रशासन ने समय रहते इसकी मरम्मत नहीं करायी तो. श्रवणी मेले का आरंभ होने में अब बस दो से तीन हफ्ते का वक्त रह गया है लेकिन अब भी अधिकांश भाग मरम्मत के लिए बचा हुआ है.
Source: Banka News