काउंटर पर खड़े रह गये यात्री नेट से तत्काल टिकट बुक

भागलपुर: रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों को राहत देने के लिए 15 जून से तत्काल के बनाये गये नियम परेशानी का कारण बन गया है. नये नियम के तहत स्लीपर व एसी कोच के लिए अलग से समय दिया गया था. लेकिन इस समय में भी आरक्षण काउंटर से कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. 15 से 17 जून तक दोनों कोच के लिए ज्यादा टिकट नहीं कट पाया है.
Source: Bhagalpur News