कारबाइन गायब होने से मची खलबली

बरौनी : पूर्व-मध्य रेलवे के बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड पर 55238 समस्तीपुर-बरौनी सवारी गाड़ी से जीआरपी के हवलदार रामचंद्र शर्मा की कारबाइन व कारतूस गायब होने की खबर से रेल पुलिस में खलबली मच गयी है. पुलिस की लापरवाही के कारण ट्रेनों में सक्रिय बदमाशों ने एक बार फिर रेल प्रशासन को चकमा देकर हथियार चोरी कर ली और किसी को भनक तक नहीं लगी.
Source: Begusarai News