भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव से सटे खलखलिया नदी के पास एक बगीचे से मंगलवार को पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार तैयार करनेवाली मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. यहां कारबाइन, इंसास राइफल के अलावा ऑर्डर होने पर अत्याधुनिक हथियार तैयार किया जाता था.
Source: Bhagalpur News
