किशोरी यादव हत्याकांड: बेटे का अपहरण व फिरौती लेने की थी योजना

भागलपुर/बांका: बांका डीएसपी के रिश्तेदार किशोरी प्रसाद यादव हत्याकांड में पुलिस को जांच में अहम जानकारी हाथ लगी है. गिरफ्तार बाराहाट के पंचायत समिति सदस्य टुनटुन का कहना है कि किशोरी के बेटे राजा का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना रंजीत ने बनायी थी. लेकिन ऐन मौके पर योजना बदल दी गयी और रंजीत ने किशोरी का ही अपहरण कर लिया. रंजीत ने जब किशोरी की हत्या कर लाश को नेमुआडीह जंगल में फेंक दिया, तब उसे अपनी योजना पर पछतावा होने लगा. गाड़ी में रंजीत अपने अन्य साथियों (उत्तम, मनोज और टुनटुन) से यह चर्चा करने लगा कि किशोरी को नहीं मारना था. सिर्फ उसके बेटे को उठाना था और फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये मांगना था. अब किशोरी को उठा कर ले आये थे तो पैसे कौन देगा?
Source: Banka News