कीचड़मय हुआ बस पड़ाव

बांका: मौसम ने थोड़ा सा मिजाज बदला, हल्की सी बारिश हुई और बांका बस स्टैंड कीचड़मय हो गया. मालूम हो हाल के दिनों में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री रमई राम जब बांका पहुंचे थे, तो उन्होंने स्टैंड को हाइटेक करने की बात कही थी. लेकिन मंत्री जी की घोषणा समाचार पत्रों की खबर बन कर ही रह गयी. धरातल पर कब उतरेगी यह तो सरकार के मंसूबों की बात है. मंत्री जी कुरसी पर बैठ कर अपनी जिम्मेदारी की खानापूर्ति यूं ही कर लिया करते हैं. स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है.
Source: Banka News