कुव्यवस्था: बस स्टैंड पर यात्रियों को नहीं मिलती सुविधा

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जमुई: जिला जज व डीडीसी आवास के समीप स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का अभाव है. यात्री सुविधा के नाम पर यहां मात्र एक चापाकल लगा हुआ है जो अक्सर खराब ही रहता है. आस-पास के लोगों की मानें तो प्रत्येक दिन यहां सौ से ज्यादा वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और करीब एक से डेढ़ हजार मुसाफिर विभिन्न वाहनों से अपने गंतव्य को आते-जाते हैं, लेकिन आज जिला प्रशासन द्वारा आज तक इस वाहन पड़ाव की कोई सुधि नहीं ली गयी. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष इस स्टैंड के माध्यम से नगर परिषद को राजस्व के नाम पर लाखों रुपये की आमदनी होती है, लेकिन नगर परिषद द्वारा न तो इस स्टैंड की साफ-सफाई करायी जाती है और न ही यहां कोई सुविधा बहाल की गयी है.
Source: Jamui News