केंद्रीय मंत्री गडकरी बाइपास का 31 को करेंगे शिलान्यास

भागलपुर: भाजपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भागलपुर में 230.77 करोड़ की लागत से बननेवाले बाइपास सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को भागलपुर आयेंगे. बाइपास निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गयी है. शुक्रवार तक संवेदक को पत्र भी दे दिया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर एग्रीमेंट व दो वर्षो के अंदर निर्माण कार्य भी पूरा हो जायेगा. वे गुरुवार को परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
Source: Bhagalpur News