कॉलेज पहुंचा प्रशासन, प्रो संजय को मिला प्रभार

भागलपुर: वर्षो से चल रहे प्रबंध समिति विवादित चंपानगर के मौजी लाल झा कॉलेज में बुधवार को प्रशासन ने तदर्थ समिति की ओर से गठित समिति के प्रो संजय कुमार यादव को प्रभार दिया. दूसरे पक्ष से अनिल कुमार सिंह व अन्य प्रशासन के बार-बार बुलाने पर भी कॉलेज नहीं पहुंचे.
Source: Bhagalpur News