भागलपुर: शारदा झुनझुनवाला बालिका इंटर स्कूल व शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज के बीच भवन व रास्ते का विवाद बहुत पुराना है. दोनों संस्थानों के बीच विवाद में छात्रओं की पढ़ाई बाधित होती रही है. स्कूल की प्राचार्या का कहना है कि कॉलेज की प्राचार्य अपना कार्यालय स्कूल से हटाये और स्कूल के रास्ते का इस्तेमाल बंद करे. कॉलेज की प्राचार्या का कहना है कि उनका कार्यालय शुरू से ही यहीं पर है और रास्ता भी स्थापना काल से है, तो क्यों बदलें.
Source: Bhagalpur News
