Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कहलगांव। एकचारी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे एकचारी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट बुधवार को क्वार्टर फाइनल का मुकाबला कोलगंज सिक्सर और खुटहरी टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलगंज सिक्सर निर्धारित 15 ओवर में 215 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाब में खुटहरी की टीम 178 रन ही बना पायी। मैन ऑफ द मैच विकास पटेल को दिया गया। जिसने 48 रन तथा 3 विकेट प्राप्त किए। अंपायर कृष्णा और रवि थे। उद्घोषक संजीत पाठक, अमित चौबे थे।