कौशल केंद्र योजना: यूजीसी ने जारी की देश भर के कॉलेजों की सूची, योजना से बिहार के कॉलेज बाहर

भागलपुर: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के लिए आवेदन करनेवाले बिहार के किसी भी कॉलेज को शामिल नहीं किया गया. मंगलवार को यूजीसी ने चयनित संस्थानों और चयनित नहीं किये जानेवाले संस्थानों की सूची जारी की. दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के लिए चयन हो जाता, तो बिहार में रह कर छात्र बेसिक एजुकेशन के साथ-साथ कौशल आधारित कोर्स भी कर पाते. इसका सबसे बड़ा फायदा छात्रों को रोजगार पाने में मिलता. चयनित होनेवाले देश के 48 संस्थानों को विभिन्न कोर्स के लिए ग्रांट उपलब्ध कराया जायेगा. 17 संस्थानों को सेल्फ फाइनांस कोर्स के लिए चयनित किया गया है, इनमें बिहार से एक भी नहीं है.
Source: Bhagalpur News