मंगलवार को उत्खनन के दौरान धसान गिरने से एक की मौत व तीन लोग हो गये थे घायल
खैरा : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोखो, एकटरवा, रजाैन, डीपलाही, ताराटांड़,ढाब आदि जंगलों में पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन बेरोक -टोक जारी है. जानकारी के अनुसार अवैध पत्थर का उत्खनन कर पत्थर माफिया धड़ल्ले से इसका उपयोग सरकारी योजनाओं में करवा रहे है.
Source: Jamui News
