खराब इवीएम को भेजा गया पटना

बांका: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में खराब पड़े इवीएम गुरुवार को पटना भेजा गया. मालूम हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा विगत 22 मई 2015 को निर्देश दिया गया था कि खराब पड़े इवीएम को पटना भेंजे जिसका ससमय मरम्मती करायी जा सकें.
Source: Banka News