खराब चापाकल जल्द करायें ठीक : एसडीओ

कहलगांव: गरमी को देखते हुए पीएचइडी और बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने बुधवार को अनुमंडल के सभागार में बैठक की. बैठक में पीएचईडी के सहायक अभियंता दिलीप कुमार चौधरी, कनीय अभियंता कहलगांव के अखिलेश कुमार, पीरपैंती के जेइ चंद्रशेखर सिंह, सन्हौला के जेइ वीरेंद्र कुमार व बीइडीसीपीएल के टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी, इंजीनियर जितेंद्र कुमार जितू मौजूद थे.
Source: Bhagalpur News