सोनो (जमुई): गन्ना की खेती में बेहतर पकड़ बनाने वाले क्षेत्र के कई गांव के किसानों को इस वर्ष औधे मुंह गिरने को मजबूर होना पड़ रहा है. उनके द्वारा उपजाये गन्ना से बने गुड़ का खरीदार ही नहीं मिल रहा है. महीनों से तैयार हजारों टिन गुड़ खरीदार की बाट जोह रहा है. व्यापारी के इंतजार में किसानों की आंखें पथरा गयी है. खेती के समय कर्ज देने वाले महाजन लगातार सर पर सवार हैं. मजबूरन किसान स्थानीय बाजार में अपने गुड़ को औने-पौने मूल्य पर बेचने की तैयारी में हैं.
Source: Jamui News
