खुद बीमार है सदर अस्पताल

बांका: राज्य सरकार का यह दावा रहा है कि लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और खाद्य की समुचित व्यवस्था है. किसी को भी इन सब चीजों से महरूम नहीं होने दिया जायेगा. लेकिन, अगर बांका जिले की बात करें तो यहां पर न तो लोगों के लिए समुचित पेयजल, न विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और न ही स्वास्थ्य सेवा ठीक से मिल पा रही है. हम अगर स्वास्थ्य की बात करें, तो यहां के सदर अस्पताल में करीब तीन सौ पदों में से सिर्फ 78 पर कर्मी ही कार्य कर रहे हैं.
Source: Banka News