खुलासा: कोर्ट की नजर में छह साल से हैं फरार, साक्ष्य छुपा कर मेयर बने दीपक भुवानिया

भागलपुर: भागलपुर नगर निगम के मेयर दीपक भुवानिया 17 जुलाई 2009 से कोर्ट की निगाह में फरार हैं. उनके खिलाफ कोर्ट से 19 अगस्त 2009 को गैर जमानती स्थायी वारंट जारी हुआ था. मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर एक्ट के मामले में एसडीजेएम कोर्ट से वारंट जारी हुआ था, लेकिन अब तक इसका तामिला नहीं हो पाया है. आरोप है कि पिछले छह सालों से भागलपुर पुलिस वारंट दबाये बैठी है. इस दौरान दीपक भुवानिया ने नगर निगम का चुनाव लड़ा और जीत कर मेयर भी बन गये. चुनाव के दौरान अपने शपथ पत्र में उन्होंने इस मामले का उल्लेख भी नहीं किया था.
Source: Bhagalpur News